Popular Posts

About Me

My photo
मैं एक सकारात्मक सोच वाला साधारण इंसान हूँ और आदर्श जीवन मूल्यों पर जीवन जीने की कोशिश कर रहा हूँ ।

Pages

Blogger news

Blogger templates

Blogroll

About

Powered by Blogger.
Thursday, November 18, 2010
आजकल जो कुछ भी भारतीय टेलीविजन की दुनिया में चल रहा है वो बहुत ही चिन्ताजनक है । इससे हमारा वर्तमान ही नही भविष्य भी प्रभावित हो रहा है, क्योंकि आजकल ये युवक-युवतियों की मानसिकता और सोच को बहुत बुरी तरह से बदल रहा है और वे सही और गलत का फर्क भूलने लगे हैं। खासकर युवतियाँ जिन पर समाज और देश का चारित्रिक भविष्य निर्भर करता है। बच्चों में चरित्र के नींव का निर्माण माँ के हाथों होता है। आज की युवतियाँ जो कल माँ बनेंगी, जिनके हाथों आने वाली पीढ़ी के चरित्र की नींव रखी जानी है, वे ही सही और गलत का फर्क भूलने लगीं हैं। और ये आने वाली 'चारित्रिक मन्दी'(Moral Recession) की तरफ इशारा कर रहा है। पीछे आई हुई आर्थिक मन्दी से हमारा देश किसी तरह निकल भी गया है पर उस 'चारित्रिक मन्दी' से निकलना बहुत कठिन होगा ।