Popular Posts

About Me

My photo
मैं एक सकारात्मक सोच वाला साधारण इंसान हूँ और आदर्श जीवन मूल्यों पर जीवन जीने की कोशिश कर रहा हूँ ।

Pages

Blogger news

Blogger templates

Blogroll

About

Powered by Blogger.
Wednesday, September 15, 2010
एक कहावत है ----- शासक कभी सुधारक नहीं बन सकता है और सुधारक कभी शासक नहीं हो सकता है
इसलिए पहले के ज़माने में सुधारक का काम राजगुरु किया करते थे जो राजा के उचित और अनुचित कार्यों की समीक्षा करते और राज्य के जनता के हित को ध्यान में रख कर उचित सलाह देते थे.
आज़ादी के बाद से सुधारक का काम पत्रकार समाचार पत्र-पत्रिकाओं के जरिए अपनी बात सरकार और जनता तक पहुंचा कर करते थे. (और करते आ रहे हैं)
फिर आया News Channels का दौड़, News 24x7 यानि समाचार हर पल-हर घडी. लोगों ने इसे पसंद किया. News channels के आने से समाचार पत्रों के अहमियत पे थोडा फर्क पड़ा, खास कर नयी पीढ़ी न्यूज़ पढने के बजाये देखना पसंद करने लगी.
News Channels की बढ़ रही लोकप्रियता, उससे मिलने वाला पैसा और Powar को देख कर बहुत सारी कंपनियां News Channel खोलने लगी. फिर आई News Channels की बाढ़, और शुरू हुई एक दुसरे से आगे बढ़ने और No.१ पर बने रहने की होड़.
एक-दो News Channels एक दुसरे को पीछे छोड़ने के होड़ इस होड़ में तिल को तार और राई को पहाड़ बनाकर न्यूज़ के नाम पर Sensation परोसने लगे – लोगों को News के शरबत में Sensation की शराब मिलाकर पिलाने लगी. लोगों को Sensational न्यूज़ का चस्का लगा कर TRP के Race में आगे निकलने में ये Channels कामयाब रही. यह देख कर बाकी Chanels भी अपनी Sensibility भूल कर उसी Sensationalism के रह पे चल पड़ी . और तब से न्यूज़ के शरबत में Sensation की शराब की मात्रा बढती  ही जा रही है.
और अब हमलोगों को Sensational न्यूज़ की लत लग चूकी है, और हमलोग वही न्यूज़ चैनल देखते हैं जो हमें ज्यादा Sensational न्यूज़ देखता है . यही वजह है जो न्यूज़ channels सबसे ज्यादा Sasationalism दिखता है उसी की TRP सबसे ज्यादा होती है.
ज्यादा से ज्यादा TRP के लिए ये Channels चोरी, बलात्कार, हत्या और ऐसे ही बुरे काम करने वाले अपराधियों को बार-बार दिखा कर famous करता रहेगा और लोग famous होने के लिए अपराध करते रहेंगे और. अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाली पीढ़ी कहीं अच्छाई और बुराई में फर्क न भूल जाये .
News Channels तो अपने Moral Value और उधेशय भूल ही गए हैं , लेकिन अगर आप अपने बच्चे और आने वाली पीढ़ी में Moral Value को जिंदा रखना चाहतें तो इस Sensational News का नशा छोड़ दीजिये .

0 comments: