Popular Posts

About Me

My photo
मैं एक सकारात्मक सोच वाला साधारण इंसान हूँ और आदर्श जीवन मूल्यों पर जीवन जीने की कोशिश कर रहा हूँ ।

Pages

Blogger news

Blogger templates

Blogroll

About

Powered by Blogger.
Thursday, September 23, 2010
देश की चिंता है किसको ?
जिसको को है वो कुछ कर नहीं सकता,
और जो कुछ कर सकते हैं उनको सिर्फ अपनी और अपनों की चिंता है
नेताओं को पैसे के आगे कुछ नहीं दिखता है,
न्यूज चैनलों को TRP के आगे कुछ नहीं दिखता
और हमलोगों को तो दूसरों को दोषी ठहराने की आदत हो गयी है


सुरेश कलमाड़ी आज जो कुछ भी है वो जनता की वजह से हैं,
अगर जनता उनको MP बनाकर नहीं भेजती तो आज वो मिनिस्टर भी नहीं होते
दोस्तों कही न कही हम सब को अपने अन्दर झांक कर देख की जरुरत है
हम लोग जितना facebook पे लिखने से पहले सोचतें हैं शायद उतना भी
हम वोट करने से पहले नहीं सोचते
चुनाव को आम जनता जितना हलके और गैर जिमेवाराना ढंग से लेती है
ये सब उसी का नतीजा है
हमें समस्याओं के जड़ तक जाना होगा
हमें खुद भी चुनाव की कीमत समझनी पड़ेगी और दूसरों को भी समझानी पड़ेगी...

2 comments:

santtosh.prasad said...

Nishchit roop se...Bihar mein ye formula apnana chahiye...but somnath chatarjee ji ne jis recall system ko lagu karne par zor diya hai usse amal mein laane ke liye sarkar par dabav banane ki zaroorat hai...

Unknown said...

NOT ONLY 'RIGHT TO RECALL' BUT ALSO 'THE RIGHT OF NO CHOICE' SHOULD BE INCLUDED.JUB YE DONO ADHIKAAR LOGO KO MILENGE AUR JANTA EISKO USE KAREGI TO AADHE NETA TO KHUD SUDHAR JAAYENGE........